Bihar-UP नही यहां के रहने वाले है Khan Sir, आज जान लीजिए असली नाम और फैमिली बारे में…

Bihar-UP नही यहां के रहने वाले है Khan Sir, आज जान लीजिए असली नाम और फैमिली बारे में..

Khan Sir : शिक्षा की दुनिया में खान सर का नाम एक बेहद लोकप्रिय नाम है खान सर (Khan Sir) ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग जगाई है वह देश के दूसरे कोचिंग संस्थानों से काफी कम पैसों में ऑनलाइन कोचिंग देते हैं ताकि हर वर्ग का बच्चा उनसे पढ़ सके, खान सर (Khan Sir) का अस्तित्व दुनिया के सामने तब सामने आया जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था और सब की कोचिंग बंद हो चली थी, तब खान सर को मजबूरन यूट्यूब प्लेटफार्म पर आना पड़ा

कहा के है खान सर: खान सर (Khan Sir) को लोग खान सर पटना के नाम से जानते हैं, खान सर इंटरनेशनल अफेयर्स साइंस टेक्नोलॉजी जैसे बड़े विषयों में अच्छी जानकारी रखते हैं और खान सर से बढ़िया मानचित्र आज के समय में कोई भी नहीं समझा सकता है खान सर असल में गोरखपुर के रहने वाले( ननिहाल, पैदाइश यही हुई थी) हैं और उनका वास्तविक नाम फैजल खान है।

सेना में जाने का था जूनून: खान सर को सेना में जाने का जुनून सवार था इसके लिए उन्होंने एनडीए की परीक्षा को भी क्वालीफाई कर लिया था लेकिन फिजिकल टेस्ट में वह फेल हो गए क्योंकि उनके दोनों हाथ हल्के से तिरछे हैं खान सर भले ही भारतीय सेना में शामिल ना हो पाए हो लेकिन वह अपने कोचिंग के माध्यम से बच्चों को एनडीए के लिए तैयार करते हैं ताकि वह जाएं और देश का नाम रोशन करें


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *